मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच में मंगलवार को मोतिहारी के आजीवन कारावास के सजावार बंदी दिनबंधु ठाकुर (66) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह जॉन्डिस समेत कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित था। मोतिहारी सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद सोमवार को उसे पुलिस ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था। मंगलवार सुबह 10 बजे उसकी मौत हो गई। मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक ने अहियापुर पुलिस को प्रतिवेदन देकर बताया है कि बंदी दीनबंधु पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना के उच्चीडीह गांव का निवासी था। 12 अक्टूबर 2017 को उच्च न्यायालय ने आदेश के आलोक में मोतिहारी के एडीजे-4 ने शेष सजा भुगतने के लिए उसको 17 मई 2018 को मोतिहारी जेल भेजा था। तब से वह मोतिहारी जेल में था। वह जॉन्डिस समेत कई रोग से ग्रसित था, जिसका कारा अस्पताल में इलाज चल रहा था। प...