औरैया, दिसम्बर 14 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में इलाज के दौरान एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सलेमपुर गांव निवासी ज्योति पुत्री महताब सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2010 में हुई थी। उसके दो बेटियां और एक बेटा है। पारिवारिक कारणों से वह बीते दो वर्षों से मायके सलेमपुर में रह रही है। करीब आठ दिन पूर्व उसकी छोटी बेटी मानवी बाथरूम में फिसलकर गिर गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए पहले इटावा के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन हालत में सुधार न होने पर आगरा में उपचार कराया जा रहा था। शनिवार रात करीब पौने 11 बजे इलाज के दौरान मानवी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन श...