रायबरेली, जुलाई 5 -- रायबरेली,संवाददाता। बारिश की शुरुआत होने के बाद मौसम में भी धीरे-धीरे बदलाव आ गया है। वर्तमान समय में जुखाम, बुखार के साथ डायरिया व सांस से ग्रसित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में इलाज के लिए पेट दर्द से ग्रसित भर्ती कराई गई महिला समेत चार मरीजों की मौत हो गई। जबकि डायरिया व बुखार के साथ सीने में दर्द की तकलीफ होने पर करीब दस से अधिक मरीजों को अलग-अलग वार्डो में भर्ती किया गया। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की सुबह से ही भीड़ रही। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का इलाज किया गया। इसमें डायरिया व पेट दर्द से ग्रसित महिला रामावती (43) पत्नी दानबहादुर निवासी काली बक्स जायस अमेठी, रामबहादुर (55) निवासी रालपुर गहिर खेत डलमऊ, देवनाथ (85) निवासी सलीमपुर मिल ए...