लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- थाना खीरी क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी एक महिला को पैर में दर्द उठा तो परिजन नकहा सीएचसी के सामने स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। यहां पर डाक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगा दिया। देखते ही देखते महिला की हालत बिगड़ गई। इसके बाद डाक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शंकरपुर गांव निवासी काशीराम की 40 वर्षीय पत्नी सुमन देवी के पैर में रविवार की दोपहर दर्द उठा। ऐसे में वह नकहा सीएचसी के सामने स्थित एक निजी अस्पताल में दवा लेने गईं। आरोप है कि यहां पर डाक्टर ने इंजेक्श लगा दिया, इसके बाद सुमन की हालत गंभीर होने लगी। परिजन सुमन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां पर डाक्टरों ने उन्ह...