सीतापुर, सितम्बर 21 -- महमूदाबाद, संवाददाता। कस्बे के सिधौली मार्ग स्थित न्यू नेशनल हॉस्पिटल में पथरी के इलाज के बाद मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाया। कई घंटे तक अस्पताल के बाहर हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। हरबसपुर निवासी माया देवी पत्नी मुरली प्रसाद को पित्त की थैली में पथरी की समस्या थी। शुक्रवार को न्यू नेशनल हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद माया देवी की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल गेट पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि अस्पताल में गलत इलाज दिया गया। चौबीस घंटे तक मरीज से मिलने नहीं दिया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और सीएचसी की टीम भी मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक लोग धरनास्थल पर डटे रह...