देवघर, जून 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार को इलाज के दौरान 50 वर्षीय गुड्डू कुमार की मौत हो गई। मृतक पिछले कुछ समय से अस्पताल में इलाजरत था। वह वर्षों से सदर अस्पताल में रहकर निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करता था। उसकी पहचान असहाय मरीजों की मदद करने वाले के रूप में थी। मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को जानकारी दी गई, जिसके बाद वार्ड बॉय की मदद से गुड्डू कुमार का अंतिम संस्कार कराया गया। बताया जा रहा है कि गुड्डू कुमार की शादी कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन उपायुक्त के विशेष प्रयासों से संप्रेषण गृह में रह रही एक दिव्यांग युवती से कराई गई थी। वर्तमान में उसकी पत्नी सदर अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत है। गुड्डू न केवल मरीजों की सेवा करता था, बल्कि अस्पता...