देवरिया, मई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया शहर के सलेमपुर रोड स्थित सावित्री नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की सोमवार की सुबह मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और सलेमपुर-देवरिया मार्ग जाम कर दिया। कोतवाल दिलीप सिंह के कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग माने और आवागमन बहाल हो सका। खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम अघौला निवासी अशोक यादव (55) की तबीयत खराब होने पर दो मई को परिजनों ने सलेमपुर रोड स्थित सावित्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने लगी थी। परिजनों का आरोप है कि स्थिति सामान्य होने के बाद रविवार को हम लोग उन्हें डिस्चार्ज करने की बात कहे तो एक चिकित्सक ने दूसरे दिन उन्हें डिस्चार्ज करने की बात कही। पूरी तरह से उनकी स्...