लखीसराय, अप्रैल 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों के अलावे किसी भी क्षेत्र के घटना दुर्घटना या सीधे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज की मौत के उपरांत उनका का पूरा डाटाबेस तैयार किया जाएगा। जिसमें मृतक का इलाज से संबंधित सभी जानकारी की उपलब्धता व मौत का कारण स्पष्ट तरीके से पंजीकृत किया जाएगा। दरअसल घटना दुर्घटना या हादसा में पीड़ित की मौत हो जाने की स्थिति में उनके परिजन को सरकारी या निजी कंपनी के साथ सरकारी योजना या बीमा के लाभ में होने वाले परेशानी को समाप्त करने के लिए देश के सर्वोच्च अदालत ने स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश जारी किया है। ताकि मृतक के परिजन को कागजात के अभाव में मिलने वाली योजना के लाभ से लाभान्वित होने के लिए विशेष मशक्कत या परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। स्वास्थ्...