चंदौली, फरवरी 23 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकचोईयां गांव में निर्माणाधीन सीएनजी प्लांट में पिछले दिनों दो मजदूरो के बीच मारपीट में राजेश राम घायल हो गया था। वहीं इलाज के दौरान उसकी ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई। घटना के पांच दिन बाद मृतक की पत्नी चंचल देबी की तहरीर पर चकरघट्टा पुलिस ने आरोपी दूसरे मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। झारखंड प्रदेश के रहने वाले काफी संख्या में मजदूरों को मजदूरी का कार्य कराने के लिए लाया गया है। झारखंड प्रदेश के गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरसल्ली उत्तरी गांव निवासी राजेश राम और उसी जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के कूपा अरंगी गांव निवासी चन्दूल राम के बीच 17 फरवरी को सायंकाल सीएनजी प्लांट चकचोईयां में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई...