खगडि़या, अप्रैल 25 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि इलाज के दौरान घायल मजदूर की 10 वें दिन मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को महेशखूंट-अगुवानी सड़क को आठ घंटे जाम कर दिया। मृतक स्थानीय बैसा गांव निवासी स्व. रामस्वरूप मंडल का 24 वर्षीय पुत्र शिकारी मंडल बताया जा रहा है। मड़ैया थाना क्षेत्र के अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित बैसा गांव के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ मुख्य सड़क के जाम होते ही सैकड़ो वाहनों का तांता लग गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया थानाध्यक्ष पुलिस के साथ जाम स्थल पहुंचे। आक्रोशित परिजन व उनके समर्थको को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग मानने के लिये तैयार नहीं हुए। आक्रोशित लोग लगातार उच्चाधिकारी के आने की मांग कर रहे थे। घटना गत 15 अप्रैल की बतायी गई। इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया ह...