धनबाद, जुलाई 29 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया तीन क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में कार्यरत कर्मी लक्ष्मण नोनियां (57) की मौत रविवार को धनबाद सेंट्रल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। सोमवार को यूनियन नेता व परिजनों ने मृतक के शव को कोलियरी के पास रखकर आश्रित पुत्र को नियोजन देने की मांग की। सूचना पाकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो पहुंचे और परिजनों के साथ कोलियरी कार्यालय में प्रबंधन के साथ वार्ता की। मृतक के बड़े पुत्र पिंटू कुमार को प्रोविजनल नियोजन दिए जाने की सहमति बनी। जिसके बाद मृतक के शव को परिजन दाह संस्कार के लिए ले गए। बताया जाता है कि न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में लक्ष्मण नोनियां एसडीएल ऑपरेटर की तबीयत 26 दिन पूर्व प्रथम पाली में कार्य के दौरान खराब हो गया। मजदूरों ने उसे डुमरा अस्पताल ले गए, जहां से सेंट्...