धनबाद, जून 4 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल एरिया तीन क्षेत्र की साउथ गोविंदपुर कोलियरी में कार्यरत हरिश्चंद्र प्रसाद की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। हरिश्चंद्र की पत्नी व परिवार के सदस्यों ने मृत कर्मी के शव को परियोजना में लाकर रख दिया और नियोजन व मुआवजा की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने प्रबंधन से मृत कर्मी के पुत्र को प्रोविजनल नियोजन देने एवं बकाया भुगतान जल्द देने की मांग की। बाद में प्रबंधन ने सहमति जताते हुए मृतक के आश्रित पुत्र धीरज कुमार प्रसाद को तत्काल नियोजन देने व बकाया भुगतान पर सहमति जतायी। इसके बाद शव को उठाकर परिजन दाह संस्कार के लिए ले गए। बता दें कि मृतक कर्मी फिटर पद पर साउथ गोविंदपुर कोलियरी में कार्यरत था, जो 26 मार्च को कार्यस्थल के समीप चक्कर आने से गिर गया था। सहकर्मियों द्वारा ...