दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा। मब्बी थाने की पुलिस द्वारा गत शनिवार की शाम पकड़ा गया एक शराब तस्कर इलाज के दौरान अस्पताल से भाग निकला। तस्कर का इलाज विवि थाना क्षेत्र के कादिराबाद स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था। तस्कर की देखभाल के लिए वहां चौकीदार तैनात था। बावजूद इसके तस्कर चौकीदार एवं अस्पताल के सुरक्षा कर्मी को चकमा देकर देर रात भाग निकला। मामले को लेकर मब्बी थाने के चौकीदार योगेंद्र पासवान के आवेदन पर विश्वविद्यालय थाने में फरार शराब तस्कर वैशाली जिले के नगर थाना अंतर्गत जरुआ पोखर निवासी विकास कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि मब्बी पुलिस ने शाहपुर के पास से शनिवार को शराब से भरे दो बैग के साथ तस्कर विकास को पकड़कर थाना लाया गया था। एक बैग में 43 बोतल अंग्रेजी शराब तथा दूसरे बैग में 24 बोतल बियर थी। थाना लाने के कु...