अररिया, अक्टूबर 31 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोमवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जोगबनी निवासी रौनक तिवारी का गुरुवार के सुबह विराटनगर के न्यूरो अस्पताल में मौत हो गयी। बताया गया कि अनियंत्रित पिकअप से टकराकर बाइक सवार रौनक गंभीर रूप से घायल हो गये थे । जोगबनी पुलिस पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे न्यूरो अस्पताल विराटनगर में भर्ती कराया । चिकित्सकों ने आपरेशन भी किया लेकिन बचाया नहीं जा सका । रौनक की असामयिक मौत से हर कोई गमगीन है। रौशनअपने मां बाप का इकलौता पुत्र था । एक 20 वर्ष का बड़ी बहन है । रौनक के पिता सपरिवार जोगबनी स्थित एक भाड़े का मकान में रहते है । घटना के बाद रौनक की मां राधा तिवारी बेसुध है । बेसुध मां कहती है उनका बेटा उ...