शाहजहांपुर, अक्टूबर 13 -- पुवायां में शाहजहांपुर रोड पर रविवार की रात हुए सड़क हादसे में घायल हुए दलपत (60) और अजीत (23) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में पहले ही गोकुल (65) की मौके पर मौत हो चुकी थी। अब मृतकों की संख्या तीन हो गई है। जानकारी के मुताबिक तीनों बाइक सवार जड़ौली गांव के निवासी थे और रिश्तेदारी में इमलिया गांव में एक अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। लौटते समय रविवार की रात शाहजहांपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में दलपत और अजीत को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...