समस्तीपुर, दिसम्बर 13 -- शिवाजीनगर। प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत की शिक्षिका मालती कुमारी (53) की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोसड़ा जाने के दौरान उक्त शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने ठोकर दिया था। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिये समस्तीपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात ही उक्त शिक्षिका ने दम तोड़ दिया। शिक्षिका मातली कुमारी प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के वार्ड तीन की निवासी थी और वह प्राथमिक विद्यालय शिवरामा में शिक्षिका थी। परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह अपने पति के साथ स्कूटी से रोसड़ा जा रही थी। इसी दौरान डाक बंगला चौक के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह ...