हरदोई, मई 23 -- अतरौली। अतरौली-संडीला मार्ग पर मंगलवार की दोपहर अतरौली में पेट्रोल पंप के पास पिकअप की टक्कर से दो दोस्तों में से एक की गुरुवार को मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। साहिल उर्फ दीपांशु अपने माता-पिता के साथ गोवा में रहकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर मेकैनिक था। मां रजनी ने बताया कि गोवा से 26 अप्रैल को गांव आया था। मंगलवार को दीपांशु बाइक से अपने दोस्त वरुण निवासी महम्दापुर से मुलाकात करने गया था। वरुण के साथ दीपांशु बाइक में पेट्रोल डलवा घर आ रहा था। तभी पीछे से अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों दोस्त घायल हो गए थे। इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर दीपांशु की मौत हो गई और उसके दोस्त वरुण की हालत गंभीर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...