गंगापार, जुलाई 29 -- बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बसहरा गांव के पास बाइक के टक्कर से घायल अधेड़ महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार शाम मेहरुन्निसा पत्नी नन्हे अली निवासिनी टंडन वन बसहरा गांव से पैदल अपने घर लौट रही थीं। एक तेज रफ्तार आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतका के पति नन्हे अली की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात दोपहिया वाहन ...