बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों का हंगामा इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, पुलिस ने लोगों को कराया शांत शहर के भोजडीह रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में हुई घटना फोटो 07 शेखपुरा 01 - महिला की मौत पर रोते बिलखते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के भोजडीह रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जबकि, नवजात की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद डॉक्टर और कम्पाउंडर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। गुस्साये मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों समझाकर शांत कराया। मृतका की पहचान करीहो गांव निवासी पप्पू कुमार की 22 वर्षीय पत्नी निशु कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि नि...