कन्नौज, नवम्बर 12 -- कन्नौज, संवाददाता। एक स्थानीय डॉक्टर के यहां इलाज के दौरान किसान की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने डाक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं आरोपी डॉक्टर क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गया। परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए डाक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहा चौकी अंतर्गत गांव फिरोजपुर तारन का है। गांव निवासी 55 वर्षीय किसान अनोखेलाल की तबीयत 9 नवंबर को अचानक खराब हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए उसे गांव में ही एक स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने अनोखेलाल को अपने क्लीनिक में भर्ती कर लिया और लगातार दो दिन तक उनका इलाज करता रहा। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने गलत इंजेक्श...