उन्नाव, दिसम्बर 17 -- नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के अजगैन-मोहान मार्ग पर धाराखेड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास चार दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या चार हो गई है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बाजार निवासी 28 वर्षीय आमीन अहमद पुत्र जमील अहमद ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। 13 दिसंबर की सुबह वह अपने ऑटो से सवारियां लेकर अजगैन की ओर जा रहा था। इसी दौरान धाराखेड़ा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ऑटो चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से चार लोग इलाज के बाद ठी...