बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरवां गांव निवासी अजीत कुमार उर्फ सुजीत कुमार की मौत मंगलवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की चित्कार से गांव में मातम पसर गया। पिता मनोरंजन कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले वह बाइक से हिलसा जा रहा था। तभी रामभवन के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था। तब से उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही मंगलवार की रात उसकी मौत हो गयी। बुधवार को शव गांव लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...