गोरखपुर, अक्टूबर 19 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग में झुलसे मकान मालिक की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद जायसवाल के रूप में हुई है। घटना में उनकी पत्नी शकुंतला देवी और बेटा अजय जायसवाल भी झुलस गए थे, जबकि एक अन्य बेटा विजय छत से कूदकर किसी तरह जान बचाने में सफल रहा था। शनिवार सुबह करीब आठ बजे भटहट कस्बे के बैरियर तिराहे पर स्थित विनोद जायसवाल के मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली, जिससे देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान और घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मकान और दुकान का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। आग बुझाने के...