हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार। रानीपुर मोड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अधेड़ महिला की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। बाद में परिजन बिना औपचारिक शिकायत किए शव को साथ ले गए। शनिवार को ज्वालापुर निवासी 53 वर्षीय रजनीश देवी को परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार, अस्पताल में कुछ ही देर उपचार के बाद महिला की स्थिति बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार के लोग भड़क गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...