लखीसराय, मई 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। जिला के सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात व्यक्ति की शुक्रवार की देर शाम मौत हो गई। ज्ञात हो कि उक्त व्यक्ति को शुक्रवार को ही बड़हिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष थी। रेलवे प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी के जवानों ने उसे अकेले बैठा देख पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सका। थोड़ी देर बाद वह अचानक मूर्छित होकर गिर पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए उसे तत्काल बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घंटों इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। चिकित्सकों के अनुसार उसकी शारीरिक स्थिति सामान्य थी। लेकिन वह पूरी तरह अचेत था और कुछ बोलने में असमर्थ था। बेहतर उपचार के लिए उसे लखीस...