गिरडीह, दिसम्बर 22 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के सहरपुरा स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित सहायक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। रांची स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में रविवार शाम इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार धनवार प्रखण्ड अंतर्गत निमाडीह पंचायत के सहरपुरा निवासी सकलदेव दास (38 वर्ष), पिता स्वर्गीय केशव दास, पिछले कई वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। लगभग चार वर्ष पूर्व इलाज के दौरान यह पता चला था कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। इसके बाद से वे लगातार रांची के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराते रहे। मृतक के भतीजे ललन कुमार दास ने बताया कि 18 दिसंबर को अचानक उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें रांची स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था...