बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। दो दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए नगरनौसा के एक दिव्यांग युवक इलाज के अभाव में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा है। इसके पास इलाज कराने के लिए न तो पैसे हैं और न ही सरकारी सुविधा मिल रही है। परिजन ने प्रशासन से इलाज के लिए गुहार लगायी है। दरअसल नगरनौसा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी घनश्याम कुमार (दिव्यांग) दो दिन पूर्व हिलसा के लोहंडा के पास सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया। उ,से इलाज के लिए पटना के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसके इलाज के लिए पांच लाख की मांग की गई। हसके बाद बिना इलाज कराए दिव्यांग घर चला आया। इनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। परिजन ने बताया कि राशन कार्ड से भी इनका नाम छह माह पूर्व काट दिया गया। इसके कारण आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पाया है। इस बेबस परिवार ने बु...