मुंगेर, जनवरी 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में परिचारिकाओं के नहीं होने, वार्डों में इलाज की सुविधा सही से नहीं मिलने आदि शिकायतों के बाद मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ राजू अचानक मॉडल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी सहित प्रसव केंद्र व आईसीयू का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि जहां मरीज सुगमता से आप तक पहुंच पायें, वहां बैठकर अपनी ड्यूटी करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीज आपसे आसानी से सहायता मांग सके। इस दौरान सिविल सर्जन के साथ चिकित्सक डॉ असीम कुमार थे। --- ओपीडी में भीड़ को नियंत्रित करने का दिया निर्देश: रविवार और सोमवार को दो दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में अत्यधिक भीड़ दिखी। इस बीच निरीक्षण के लिये अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन ने वहां लगी भीड़ और उसे ...