लखनऊ, दिसम्बर 17 -- पेंशनर्स दिवस में उठीं लंबित भुगतान समस्या चिकित्सा प्रतिपूर्ति में देरी पर नाराजगी लखनऊ प्रमुख संवाददाता पेंशनर्स दिवस के दौरान आदर्श कोषागार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पेंशनरों की वर्षों से लंबित समस्याएं एक बार फिर खुलकर सामने आईं। वित्तीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, इंदिरानगर स्थित सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर्स संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन के समक्ष अपनी व्यावहारिक कठिनाइयों और मांगों को रखा। कार्यक्रम में कोषागार और पेंशन निदेशालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी तथा लखनऊ जनपद के करीब 24 पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि पेंशनरों को देय चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान महीनों तक लंबित रहता है, जिससे बुजुर्ग पेंशनरों को आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है। संग...