जहानाबाद, मई 13 -- एसपी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन पर स्पष्ट मंतव्य मांगा एक ही चिकित्सक के इलाज पर्ची एवं जख्म प्रतिवेदन में अंतर होने की वजह से अनुसंधान में समस्या जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मखदुमपुर रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। चिकित्सक ने इलाज तो किया हेड इंजरी का, लेकिन जख्म प्रतिवेदन में लिख दिया नो इंजरी। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक के द्वारा ध्यान आकृष्ट करने पर एसपी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन पर स्पष्ट मंतव्य मांगा है। उल्लेखनीय है कि मखदुमपुर थाना कांड संख्या202/ 2025 के जख्मी टेहटा थाना के मुरला मठ निवासी रीना देवी एवं रामस्वरूप यादव का इलाज मारपीट की घटना के बाद सदर अस्पताल में कराया गया। सदर अस्पताल के इलाज पर्ची के अनुसार रीना देवी का इलाज खोपड़ी में चो...