बस्ती, दिसम्बर 13 -- बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। दुधौरा निवासी सुनीता देवी का आरोप है कि गत 15 जुलाई को विपक्षी ने उनके बेटे को आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा दिया। इस दौरान बेटा पेड़ से गिर गया और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। जब विपक्षी से दवा-इलाज के लिए पैसा मांगा तो अपशब्द व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भगा दिया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इसी गांव के ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर लिया है। विवेचना सीओ रुधौली स्तर से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...