बांदा, अगस्त 7 -- बांदा, संवाददाता। मुफलिसी के चलते इलाज कराने से लाचार होकर अपना गला रेत लेने वाले युवक की मंगलवार शाम मौत हो गई। कुछ दिन मेडिकल कॉलेज में भर्ती रखने के बाद परिजन उसे घर ले आए थे। तब से वह घर में ही दर्द से तड़प रहा था। तिंदवारी थानाक्षेत्र के भिड़ौरा गांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र उर्फ चिक्कू हरियाणा में मजदूरी करता था। 10 जुलाई को मजदूरी करते समय शटरिंग गिरने से वह दबकर घायल हो गया। रीढ़ की हड्डी टूटने से वह उठ-बैठ नहीं पाता था। ठेकेदार ने इलाज कराने के बाद पांच हजार रुपये देकर उसे गांव भेज दिया। उठ-बैठ पाने में असमर्थ दर्द से परेशान राजेंद्र ने 29 जुलाई की दोपहर ब्लेड से अपना गला रेत लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर भागे। यहां से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। भाई भागीरथ ने बताया कि पास में ज...