पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। इलाज कराने दिल्ली गए पूरनपुर क्षेत्र के अस्सी वर्षीय बुजुर्ग में जांच के दौरान कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दिल्ली के अस्पताल में जांच रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई। ऑनलाइन रिपोर्ट जारी होने के साथ ही सीएमओ को सूचित किया गया। टीम को बुजुर्ग के गांव में जांच के लिए भेजा गया। पर वहां घर पर कोई नहीं मिला। पूरनपुर तहसील के अंतर्गत गांव शेरपुर कलां निवासी अस्सी वर्षीय बुजुर्ग को पैरों व शरीर में कमजोरी शिकायत है। इलाज कराने के लिए व परिजन के साथ दिल्ली गए। यहां जांचों के लिए लिखाा गया। कुछ जांच रिपोर्ट आने पर बाकी अन्य जांच कराई गई। इसमें कोरोना वायरल की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस की पुष्टि होने के साथ ही रिपोर्ट ऑनलाइन जारी की गई। साथ ही दिल्ली के अस्पताल प्रशासन ने सीएमओ डा.आलोक कुमार को सूचि...