अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक कथित चिकित्सक ने अपने पेशे की मर्यादा को तार-तार करते हुए इलाज के लिए आई दलित युवती के साथ छेड़छाड़ की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि गुरुवार को उसे बुखार होने के कारण वह शाम पांच बजे सोहगूपुर के डॉक्टर अश्विनी की क्लीनिक में अकेले दवा लेने गई थी। युवती ने डॉक्टर को बताया कि उसे बुखार है और दवा देने को कहा। डॉक्टर ने थर्मामीटर से बुखार चेक किया। इसके बाद वह युवती के साथ बदतमीजी व छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने विरोध किया तो आरोपी डॉक्टर ने उसे दरवाजा बंद करके रोकने की कोशिश की। युवती किसी तरह वहां से भाग निकली और ...