औरंगाबाद, जुलाई 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पृथ्वीराज चौहान स्मृति स्थल के प्रांगण में आग से झुलसी युवती को इलाज के लिए राशि उपलब्ध कराई गई। देव प्रखंड के बरहेता पाठक बिगहा निवासी प्रीति कुमारी गैस से जल गई थी। इलाज के लिए ट्रस्ट परिवार ने पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व उसके पिता का भी देहांत हो चुका था। ऐसी स्थिति में ट्रस्ट परिवार द्वारा आर्थिक मदद किए जाने पर पीड़ित के परिवार के लोगों ने आभार जताया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, भीम कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे। विदित हो कि ट्रस्ट परिवार की पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में ...