पीलीभीत, अगस्त 4 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी सुरेंद्र पाल पुत्र धनीराम ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी भतीजी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं चल रहा है। उसने दो अगस्त को रात आठ बजे परिवार के ही विनोद पुत्र सालिक राम से उसकी भतीजी को मानसिक चिकित्सालय दिखाने को कहा। जिसपर विनोद ने गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जब उसकी पत्नी उषा देवी, मां कटोरी देवी, भाभी कुसुम देवी ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपी का लड़का विवेक भी वहां आ गया और उस सबके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...