विकासनगर, दिसम्बर 9 -- सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के बालूवाला में स्थित एक बंद घर को चोरों ने पूरी तरह खंगाल दिया। सोने-चांदी के गहनों के साथ अनाज, कपड़े और इन्वर्टर तक चोरी कर ले गए। पीड़ित दंपति घटना के समय इलाज कराने कोलकाता गए थे। तहरीर के आधार पर सहसपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अकीन्द्रनाथ चौधरी पुत्र दुलाल चंद्र चौधरी, निवासी बालूवाला ने तहरीर देकर बताया कि वह पत्नी को लेकर इलाज के लिए कोलकाता गए हुए थे। 28 नवंबर को पड़ोसी किशनचंद्र ठाकुर ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके घर में चोरी हुई है। पड़ोसी ने वीडियो कॉल की तो पूरा घर तहस-नहस किया गया है। एक दिसंबर को जब वह घर पहुंचे तो घ...