देवघर, मई 5 -- देवीपुर। देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स के बाहर स्टैंड के समीप एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी हो कि झाझा निवासी संतोष कुमार अपना इलाज कराने एम्स आया हुआ था। जहां उसने शनिवार को इलाज कराया और एम्स के बाहर एक अस्थाई दुकान में रात्रि को वहीं रुक गया। उसके बाद सुबह उस व्यक्ति के मृत होने की जानकारी लोगों को हुई। मृतक के पास से एम्स ओपीडी का बुकलेट एवं आधार कार्ड, मोबाइल नंबर मिला। जिसके बाद उसके घर पर फोन कर परिजनों को जानकारी दी गयी। जानकारी के पश्चात परिजन आए और अपने परिजन का शव लेकर चले गए। परिजनों द्वारा किसी प्रकार का किसी को दोष नहीं देते हुए किसी तरह का कानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए पुलिस से आग्रह किया। खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों को आने तक और शव सुरक्षित ले जाने तक पुलिस मौजूद रही। परिजन...