सोनबरसा, सितम्बर 8 -- गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास में सोनबरसा सिनेमा हाल के पास स्थित एक क्लीनिक पर इलाज कराने आई युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने पहले इंजेक्शन लगाया और फिर उसके साथ छेड़खानी की। छेड़खानी को लेकर सोमवार को क्लीनिक पर पहुंचने परिवारीजनों ने हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गुलरिहा थानाक्षेत्र के भटहट निवासिनी एक युवती ने बताया कि उसके हाथ और पैर में दर्द हो रहा था। रविवार को क्लीनिक पर डॉक्टर को दिखाने गई थी। आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर एक इंजेक्शन लगाया और उसके बाद छेड़खानी की। इंजेक्शन की वजह से वह अर्द्धचेतन में थी। घर पहुंचकर जब पूरी तरह से होश में आई तब अपने परिवारीजनों को अपने साथ ह...