गोरखपुर, जून 16 -- गुलरिहा,हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पति का इलाज कराने आई महिला का पर्स गिर गया। आसपास ढूंढने पर पर्स नहीं मिला तो महिला ने मेडिकल चौकी पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पर्स पाने वाले युवक को पुलिस ने खोज निकला और महिला का पर्स रुपए सहित वापस कराया। देवरिया जिले के धतूरा खास निवासी बबलू राजभर अपने बहनोई सदानंद का इलाज कराने सोमवार की सुबह मेडिकल कॉलेज आए थे। साथ में बबलू की बहन भी थी। ओपीडी में दिखाने के बाद एमआरआई वाले गलियारे से लौट रहे थे कि इस बीच बबलू की बहन का पर्स गिर गया। पर्स में 3420 रुपए थे। देवरिया जिले के भेड़ी थाना इकौना निवासी सुभाष विश्वकर्मा को महिला का पर्स गिरा मिला। पर्स में रखे नंबर पर फोन कर संपर्क किया किंतु बात नहीं हो पाई। इधर महिला आसपास ढूंढने के बाद मेडिकल चौकी पुलि...