रांची, अक्टूबर 3 -- रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी ऑफिस- श्यामली कॉलोनी रोड में एक निजी स्कूल के पास कार पर सवार 80 साल के वृद्ध दिनेश प्रसाद के साथ समूह में आए लोगों ने जमकर मारपीट की। हमलावरों ने दिनेश की कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद सभी भाग निकले। हमले में वृद्ध का सिर फूट गया व शरीर के विभिन्न अंगों में चोट लगी। मामले में अशोकनगर मंदिर मार्ग में रोड नंबर एक में रहने वाले दिनेश प्रसाद की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि वे पिछले दिन से तबियत खराब होने की वजह से मेकॉन में इस्पात अस्पताल से इलाज कराकर एजी ऑफिस रोड के रास्ते से होकर अशोकनगर में आवास जा रहे थे। आरोप है कि विपरीत दिशा से आ रही कार से उनकी कार को धक्का लगा। इसके बाद उस कार के चालक ने गाड़ी को आगे ले जाकर खड़ा कर दिया व वापस उनकी कार के पास लौटा। इसक...