मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर। सभ्यता के विकास से लेकर अब तक इंसानों का साथी रहा कुत्ता वफादारी का पर्याय है। शहर में 10 हजार से अधिक डॉग लवर्स के लिए ये उनके परिवार का हिस्सा हैं। मुजफ्फरपुर कैनाइन क्लब के मुताबिक शहर में देशी-विदेशी नस्ल के करीब 30 हजार डॉग हैं। इन लोगों की चिंता उस वक्त बढ़ जाती है, जब डॉग बीमार पड़ जाते हैं। शहर में सुविधायुक्त पशु अस्पताल और डॉक्टर की कमी के कारण इन्हें कोलकाता या उत्तर प्रदेश जाना पड़ता है। कुत्तों की समुचित देखभाल के लिए शहर में प्रशिक्षकों का अभाव और निगम द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जटिलता भी इन्हें खलती है। पशु प्रेमियों की मांग है कि सुविधा और जागरूकता बढ़े तो शहर में बेजुबानों के लिए बेहतर माहौल बन सके। शहर में डॉग लवर्स की संख्या हजारों में है। बड़े पैमाने पर इनकी ब्रिडिंग कर देश के व...