लखीसराय, मार्च 5 -- लखीसराय, हि.सं.। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापीठ चौक के पास सोमवार की शाम एक टोटो द्वारा धक्का मारने से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वृद्ध को गंभीर स्थिति में इलाज के पुरानी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान सोवार की देर रात मौत हो गई। वृद्ध की पहचान पुरानी बाजार इंग्लिश मुहल्ला वार्ड संख्या चार के स्व. एतवारी महतो के 80 वर्षीय पुत्र जनार्दन महतो के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टोटो एवं उसके चालक को कब्जे में ले लिया था। लेकिन 112 डायल को कॉल कर कब्जा में लिए गए टोटो और उसके नाबालिग चालक को पुलिस को सुपूर्द कर दिया। घटना की लिखित सूचना मृतक के पुत्र धर्मजीत कुमार ने टाउन थाना को देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उसके पि...