देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि सारठ थानांतर्गत डुमरिया गांव निवासी 55 वर्षीय दिलीप महरा की संदिग्ध परिस्थिति में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। पुत्र देवरथ महरा ने बताया कि सोमवार देर शाम पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति देखते हुए भर्ती कर लिया। हालांकि कुछ ही समय बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने मामले की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी को दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की। पुत्र देवरथ महरा ने पुलिस को बताया कि पिता अत्यधिक शराब सेवन करते थे। सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई और परिवारवालों ने तुरंत अस्पताल लाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...