समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के बनबीरा पंचायत निवासी माले अंचल सचिव अजय कुमार राय की शुक्रवार को मौत हो गई। 20 दिनों से जारी इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की जानकारी मिलते ही बड़े पैमाने पर लोग मृतक के घर पहुंचे। वहीं लोग 20 दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित हो गये। वहीं शव के साथ सड़क जाम करने पर अड़ गये। सूचना पर पहुंचे हलई थाना की पुलिस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची। वहीं विधायक रणविजय साहू भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सारी बातों से अवगत होने के बाद उन्होंने एसपी से बातचीत की। एसपी ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने की बात कही। इस आश्वासन के बाद लोगों ने जाम के कार्यक्रम को खत्म कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे रूपेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की 20 ...