नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अम्बेडकर नगर इलाके में वर्चस्व बनाने के लिए कुछ दोस्तों ने एक नाबालिग को उसके घर से बुलाकर गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस पीड़ित के मामा की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 16 वर्षीय सूरज परिवार के साथ मदनगीर, अम्बेडकर नगर इलाके में रहता है। वह सेंट्रल मार्केट में कपड़े की सिलाई का काम करता है। सूरज ने पुलिस को बताया कि वह एक मई को घर के बाहर दोस्त नैतिक से बात कर रहा था। इसी दौरान जैद और सैफु वहां आए और एच-2 पार्क ले गए। वहां पहले से केशू, अनस, सुहैल और निशू मौजूद थे। सूरज को देखते ही आरोपियों ने पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान केशू ने चाकू निकाल कर सूरज की गर्दन पर दो वार कर दिए। लहूलुहान पीड़ित किस...