नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम बांच ने इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए गोलीबारी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, एक देशी कट्टा और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों को विकासपुरी फ्लाईओवर के पास से पकड़ा गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में अभिषेक उर्फ अच्चू और मनीष उर्फ करण शामिल हैं। दोनों पश्चिमी दिल्ली में क्षेत्रीय प्रभुत्व स्थापित करने के लिए गोलीबारी की कई घटनाओं में शामिल थे। क्राइम ब्रांच ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन्हें विकासपुरी फ्लाईओवर के पास जाल बिछाकर दबोचा गया। दोनों आरोपी अभिषेक उर्फ अच्चू और मनीष उर्फ करण आदतन अपराधी हैं। हाल ही में इन्होंने 27 नवंबर की मध्यरात्रि को भी थाना राजौरी गार्डन क...