समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- ताजपुर। प्रखंड क्षेत्र के बच, सरसौना, बंगरा, रहीमाबाद, माधोपुर दिघरुआ, रामापुर महेशपुर आदि जगहों के किसान अपने खेतों में लगी फसल की हो रही क्षति से परेशान हैं। शिकायत करते हुए नूराचक सरसौना के किसान महेंद्र सिंह, राजेश कुमार आदि ने बताया कि घोड़परास एवं नीलगाय नामक जानवर झुंड बनाकर रहते हैं और मौका पाकर खेतों में खड़ी मक्के की फसल को तोड़ फोड़ कर बर्बाद कर देते हैं। लोग रात रात भर जागकर पहरेदारी करते हैं। इसके बाद भी मौका पाकर जंगली जानवर खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा देता है। अब तक कुल मिलाकर बीस एकड़ से अधिक खेतों में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है। बताया कि समस्या से प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विभाग को भी अवगत कराया गया। परंतु अभी तक समस्या से निजात दिलाने की कोई पहल नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...