लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- मोहम्मदी/बरवर, संवाददाता। कस्बा बरवर और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत फैल गई है, जिसके चलते किसानों को अपने पशु और सामान की रक्षा करने करने के लिए जागने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा न कर पाने उसकी सतर्कता की पोल खुल गई है। गांव गलरई के योगेंद्र किसान की एक लाख कीमत की भैंस शनिवार की रात चोर चोरी कर ले गए। इससे पहले गांव सिमराजानीपुर में किसान हरिहर सिंह की डेढ़ लाख कीमत की दो भैंस चोर चोरी कर ले गए हैं। इसके अलावा कई किसानों की करेला की फसल को अज्ञात चोरों द्वारा रात में चोरी कर लेना, भैया दूज लेकर जा रही महिला के सारे राह दिन में कुंडल झपट्टा मारकर छीन लेना, किसान की ट्रॉली चोरी हो जाना, जिसका लखनऊ में सीसीटीवी फुटेज में चोरों द्वारा ले जाते दिखाई देने पर ...