लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- निघासन। क्षेत्र में शारदा नदी और इससे जुड़े घाघी नाले की बाढ़ से होने वाली तबाही से बचाने को भाजपा नेता राज राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस पर कार्रवाई की मांग की। डीएम के निर्देश पर बाढ़ खंड के अफसरों ने उनके व राजस्वकर्मियों के साथ घाघी नाले का जायजा लेकर इसकी जगह चिन्हित की। भाजपा विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक राज राजेश्वर सिंह ने बताया कि इलाके में शारदा नदी और इससे जुड़े घाघी नाले की वजह से आने वाली बाढ़ से तमाम गांव प्रभावित होते हैं। इससे किसानों की फसलें और जमीन का काफी नुकसान होता है। बाढ़ के दौरान राजेश्वर सिंह ने तीन स्तरों पर काम करते हुए बाढ़ के दौरान प्रभावित गांवों में लंच पैकेट आदि बांटे। डीएम को पत्र लिखकर घाघी नाले के चौड़ीकरण व सफाई, जसनगर में मोहाना व कर्णाली नदियों क...